₹15000 करोड़ कीमत... हर फ्लोर आलीशान, जानें कब बना था मुकेश अंबानी का घर Antilia

22 May 2024

By: Business Team

एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में फिर से शहनाई बजने वाली है.

आने वाली 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के परिवार में होने वाले किसी भी फंक्शन के समय उनका मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) भी खासी चर्चा में रहता है. हालांकि, इस बार का शादी लंदन में होने वाली है.

बता दें, एंटीलिया देश के सबसे महंगे घरों में पहले नंबर पर है और इस 27 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 15000 करोड़ रुपये है.

Antilia किसी राजमहल से कम नहीं है, ये 4,00,000 स्क्वायर फीट में फैला है और इसमें 600 लोग काम करते हैं.

मुकेश अंबानी की खास बातों पर गौर करें, तो इसका नाम भी खास है, दरअसल ये अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है.

मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में रहते हैं और यहां सबके रहने के लिए लग्जरी सुविधाओं से लैस अलग-अलग फ्लोर हैं.

सात साल में इस इमारत को 2010 में तैयार किया गया था और इसे शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है, जबकि कंस्ट्रक्शन ऑस्ट्रेलियाई कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने किया है.  

इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है.

एंटीलिया की 27 मंजिलों में से 6 फ्लोर को केवल पार्किंग के लिए रखा गया है, जहां अंबानी फैमिली की रॉल्स रॉयस जैसी तमाम महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी होती हैं.

पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है. उसके ऊपर आउटडोर गार्डन है. इसके साथ ही इस बिल्डिंग में 3 हेलिपैड दिए गए हैं.

अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें योगा स्टूडियो, आइसक्रीम रूम और तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल भी हैं. घर में 9 लिफ्ट लगी हैं. घर में 1 स्पा और मंदिर भी है.