5 May, 2023 By: Business Team

मुकेश अंबानी के 5 पड़ोसी, जानिए उनके नाम और क्या करते हैं?


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर 'एंटीलिया' में रहते हैं. 



'एंटीलिया' मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, जिसे ‘Billionaires Row’ के नाम से भी जाना जाता है.


मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है और ये घर कुल 4,00,000 स्‍क्‍वायर फीट में बना है. 


रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है. 


मुकेश अंबानी का घर एशिया का सबसे महंगा घर तो है ही. इसके आसपास भी कई अरबपति रहते हैं.


टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं. वो पिछले चार साल से इस एरिया में रह रहे हैं.


मोतीलाल ओसवाल भी इसी एरिया में रहते हैं. उन्होंने 33 करोड़ रुपये में डुप्लेक्स घर साउथ टावर में खरीदा था. 


JSW एनर्जी के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव प्रशांत जैन भी '33 साउथ' में रहते है. उन्‍होंन इस एरिया में 45 करोड़ रुपये में डुप्लेक्स खरीदा था.


यस बैंक के पूर्व CEO और MD राणा कपूर भी मुंबई के इस पॉश इलाके रहते हैं. उन्होंने 2013 में 128 करोड़ रुपये में एक लग्जरी घर खरीदा था.


मुकेश अंबानी के घर के बगल में ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन की पत्नी रचना जैन ने 72 करोड़ में घर खरीदा था.