एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी ने एक बार फिर दमखम दिखाते हुए अरबपतियों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है.
नेटवर्थ में हुई बढ़ोतरी के चलते रिलायंस चेयरमैन ने Top-10 अरबपतियों की लिस्ट में जोरदार एंट्री मारी है.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अंबानी की संपत्ति 28000 करोड़ से ज्यादा बढ़ी है.
संपत्ति में इस बढ़ोतरी के बाद Mukesh Ambani लिस्ट में 12वें पायदान से सीधे नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं.
अंबानी की नेटवर्थ बढ़कर 85.6 अरब डॉलर हो गई है और उन्होंने लैरी पैज-सर्गेई ब्रिन जैसे अमीरों को पीछे छोड़ दिया है.
बीते साल 2022 गौतम अडानी के साथ ही मुकेश अंबानी भी लगातार टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखे हुए थे.
बीते दिनों ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट के चलते एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज भी अंबानी के सिर सजा था.
Billionaires List में गौतम अडानी का कद लगातार छोटा होता जा रहा है और अब वे 24वें पायदान पर हैं.
गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 52.3 अरब डॉलर है और बीते 24 घंटे में उन्हें 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
अमीरों की लिस्ट में 217 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ 196.5 अरब डॉलर है.
वहीं अमेजन के जेफ बेजोस टॉप-10 अरबपतियों में 122.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.