मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है.
बीते दिनों रिलायंस एजीएम 2023 (Reliance AGM) में मुकेश अंबानी ने कंपनी के इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने का ऐलान भी कर दिया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Jio Fin को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई टीम में कौन-कौन है?
बता दें अंबानी की नई कंपनी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ईशा अंबानी से लेकर केवी कामथ तक के कंधे पर है.
KV Kamath जियो फिन के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और नॉन एग्जिक्युटिव चेयरमैन बनाए गए हैं.
टीम में अगला नाम Isha Ambani का है, जो जियो फिन में नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के रोल में हैं.
Rajiv Mehrishi को भी मुकेश अंबानी की जियो फिन में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है.
JFS में सुनील मेहता को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और वे भी इस कंपनी में स्वतंत्र निदेशक हैं.
जियो फिन में अगले स्वतंत्र निदेशक बिमल मनु तन्ना हैं, जो कि इस सेक्टर में 35 साल का अनुभव रखते हैं.
सेथुरमन कंडासामी को ग्रुप कंपनी सेक्रेटरी और CCO बनाया गया है, उन्हें इस क्षेत्र में 40 साल का अनुभव है.
हितेश कुमार सेथिया जियो फाइनेंशियश सर्विसेज में प्रेजिडेंट और CEO पद की जिम्मेदारी निभाएंगे.
जियो फिन में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर जुलाई महीने में चिरंजीत अत्रा को शामिल किया गया है.
कंपनी में ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद का जिम्मा अभिषेक हरिदास पाठक संभाल रहे हैं.
इसके अलावा भी कंपनी में कई बड़े नामों को शामिल किया गया है, जिन्हें मुकेश अंबानी ने जियो फिन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.