25 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी मंगलवार को गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे.
Asam में आयोजित एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025 में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
समिट में असम के लिए 50,000Cr के निवेश का ऐलान करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कामाख्या देवी का जिक्र करते हुए देश के लिए आशीर्वाद मांगा.
इसमें शामिल होने के बाद Reliance Chairman सीधे कामाख्या देवी के मंदिर पहुंच गए.
मंदिर में साधु-संतों की मौजूदगी में मुकेश अंबानी ने विधि विधान से मां कामाख्या की पूजा-अर्चना की.
इसके साथ ही Mukesh Ambani मंदिर के प्रांगण में शांति से ध्यान लगाए नजर आए.
बता दें कि गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर के प्रति मुकेश अंबानी समेत पूरी Ambani Family की खासी आस्था है.
इससे पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी बीते साल कामाख्या देवी मंदिर में पहुंचे थे.
गौरतलब है कि Guwahati स्थिति ये माता कामाख्या को समर्पित देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है.