17 April, 2023 By: Business Team

आलीशान घर... एक से बढ़कर एक प्राइवेट जेट, देखें मुकेश अंबानी की सबसे महंगी चीजें

एशिया के सबसे रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कल 19 अप्रैल 2023 को जन्मदिन है और वे 66 साल के हो जाएंगे. 

Pic Credit: Getty Images

Mukesh Ambani भले ही बिल्कुल सादा जीवन जीते हैं, लेकिन उनके पास कई ऐसी चीजें हैं जिनकी कीमत होश उड़ाने वाली है.

Pic Credit: Getty Images

85.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक अंबानी एशिया के सबसे महंगे घर के भी मालिक हैं. उनके एंटीलिया की कीमत करीब 15000 करोड़ रुपये है. 

Pic Credit: Getty Images

27 मंजिला इस इमारत में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बच्चों के साथ रहते हैं. उनका ये घर एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाओं से लैस है. 

Pic Credit: Getty Images

रिलायंस चेयरमैन Mumbai Indians आईपीएल टीम के मालिक हैं और इसे उन्होंने 2008 में 850 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Pic Credit: Getty Images

Ambani के पास 5.9 अरब रुपये का बोइंग बिजनेस जेट-2, 240 करोड़ का एयरबस A319 और 33 करोड़ का फाल्कन 900EX जेट है.

Pic Credit: Getty Images

अंबानी हाउस एंटीलिया में छह फ्लोर सिर्फ पार्किंग के लिए रिजर्व हैं और इनमें मुकेश अंबानी की लग्जरी कारों का जखीरा पार्क होता है. 

Pic Credit: Getty Images

अंबानी के कलेक्शन में करीब 13 करोड़ रुपये की Rolls Royce Cullinan और लगभग 9 करोड़ की BMW 760Li शामिल है. 

Pic Credit: Getty Images

उनके पास स्टोक पार्क ब्रिटेन का एक मशहूर कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट है. इसे मुकेश अंबानी ने करीब 592 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

Pic Credit: Getty Images

इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास दुबई में भी मशहूर पाम जुमेराह बीच पर करीब 80 मिलियन डॉलर कीमत का आलीशान घर भी मौजूद है. 

Pic Credit: Getty Images

अंबानी की अन्य कीमती चीजों में दुनिया की सबसे पुरानी टॉय शॉप Hamleys शामिल है, जिसे उन्होंने 2019 में 620 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

Pic Credit: Getty Images