फिर धमाका करने की तैयारी में मुकेश अंबानी, अब करने जा रहे ये बड़ा काम

17 Dec 2023

By Business Team

भारत के सबसे बड़े अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी एक बार फिर धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं.

अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी कपड़े बेचने वाली कंपनी है, जिसके 4000 से ज्‍यादा स्‍टोर देशभर में हैं.

रिलायंस ट्रेंड्स फिलहाल सबसे बड़ी रिटेल फैशन चेन हैं और अब कंपनी अपने 500 नए स्‍टोर टियर-2 और 3 शहरों में खोलने का प्‍लान कर रही है.

रिलायंस इन शहरों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए फ्रेंचाइजी बांटेगी, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच सके.

रिलायंस ट्रेंड्स इन छोटे शहरों और कस्‍बों में ‘फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स (Fashion World by Trends)’ के नाम से नए स्‍टोर खोलेगी.

कंपनी ने पूरी प्‍लानिंग कर ली है. हालांकि इसे वी मार्ट से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

मुकेश अंबानी की प्‍लानिंग है कि जहां स्‍टोर नहीं है, वहां फ्रेंचाइजी दी जाए और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इससे जुड़े.

कंपनी ने हाल ही में सिलिगुड़ी, धुले और औरंगाबाद में ‘फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स’ स्टोर खोले हैं.

कंपनी ने अभी तक 2600 ट्रेंड्स स्टोर खोला है. हालांकि ‘फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स’ स्टोर इससे अलग होगा.

स्टोर्स सिर्फ 5000 स्क्वायर फीट एरिया में भी खोले जा सकेंगे. 2024 तक 100 स्‍टोर खोले जाएंगे.