अडानी ही नहीं... आज अंबानी के शेयर भी बने रॉकेट, RIL 3000 के पार

03 June 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के कारण कुछ स्‍टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. निवेशकों ने एक ही दिन में 12 लाख करोड़ की कमाई कर डाली. 

वहीं इस तेजी की वजह से सभी सरकारी कंपनियों के स्‍टॉक में गजब की रैली देखी गई. 

इसके साथ ही अडानी ग्रुप के सभी शेयर भी 15 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गए. अडानी पावर में सबसे ज्‍यादा 15.71 फीसदी की तेजी आई. 

इसके अलावा, अडानी पोर्ट 10 फीसदी चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी में 7 फीसदी की तेजी आई. 

अडानी के स्टॉक्‍स के अलावा मुकेश अंबानी की कंपनियों के शेयरों में भी गजब की रैली रही. मुकेश अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Relinace Industries) के शेयर में 5.59 फीसदी की तेजी आई. 

Reliance Industries के शेयर बीएसई पर 3021.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, आज इसने 52 वीक का हाई भी टच किया, जो 3,029 रुपये था.  

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों का 52वीक का लो लेवल 2,220.30 रुपये प्रति शेयर है. वहीं जियो फाइनेंस के शेयर भी गजब तेजी पर रहे. 

जियो फाइनेंस कंपनी के शेयर (Jio Finance Share) सोमवार को 3.40% चढ़कर 356.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 

Jio Finance शेयरों के 52 सप्‍ताह का उच्‍च स्‍तर 394.70 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का लो स्‍तर 202.80 रुपये प्रति शेयर है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.