28 May 2024
By Business Teram
मुकेश अंबानी की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है. जल्द ही इस कंपनी का आईपीओ आ सकता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के भीतर इस बात पर चर्चा चल रही है कि कौन सा कारोबार पहले लिस्ट किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इन्फोकॉम का आईपीओ सबसे पहले लाया जा सकता है, क्योंकि ग्रुप के शीर्ष अधिकारी चाहते हैं तो सबसे पहले उस कारोबार को लिस्ट किया जाए, जो सबसे ज्यादा मैच्योर है.
हिंदू बिजनेसलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL) लगभग 100 अरब डॉलर के संभावित वैल्यूवेशन पर विचार कर रही है, जिसमें प्रति शेयर लगभग ₹1,200 का हो सकता है.
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जियो का वैल्यूवेशन 82-94 अरब डॉलर है और इस वर्ष के अंत में मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी से वैल्यूवेशन ज्यादा होने की उम्मीद है.
जियो के संभावित IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिए ज्यादा शेयर सेल किए जाएंगे. हालांकि अभी इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कंपनी इक्विटी बाजार में एंट्री लेने की योजना को पोस्टपोन कर दिया था. क्योंकि गूगल और मेटा जैसी कंपनियों ने निवेश किया था.
13 विदेशी निवेशकों ने 2020 में बड़ा निवेश किया था. तब इसका वैल्यूवेशन 57-64 अरब डॉलर था.
मेटा ने इसमें 9.9 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी, जबकि गूगल ने 7.73 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी. कुल मिलाकर साल 2020 में 20 अरब डॉलर का निवेश हुआ था.
बता दें कि अभी अधिकारिक तौर पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम के आईपीओ को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.