नहीं रुक रही RIL के शेयरों में गिरावट... आज भी इतना टूटा, खरीदें या नहीं? 

05 Nov 2024

By Business Team

रिलायंस के शेयर पिछले दो दिनों से गिरावट पर हैं. दो दिनों के दौरान रिलायंस के शेयर 3.5 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं. 

कल यानी सोमवार को इंट्राडे के दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके थे. 

हालांकि रिलायंस के शेयर बीएसई पर 2.77 फीसदी गिरकर 1,302 रुपये के भाव पर बंद हुए. वहीं आज भी इसमें गिरावट तेज है. 

दोपहर 12 बजे के दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 1,290 रुपये प्रति शेयर के नीचे आ गया. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 50,200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा घटकर 17.49 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. 

मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल ₹1,608.95 से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है. 

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अभी रिलायंस के शेयरों को होल्‍ड करके रख सकते हैं और 1265 या 1270 रुपये पर स्‍टॉप लॉस भी लगा सकते हैं. 

जेएम फाइनेंस का भी कहना है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर अभी होल्‍ड करके रखे जा सकते हैं, लॉन्‍ग टर्म में यह अच्‍छा रिटर्न दे सकता है. 

एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस के शेयरों का अभी सपोर्ट प्राइस 1280 रुपये है, जहां से अगर ये गिरता है तो 1265 रुपये के स्‍टॉप लॉस को भी टच कर सकता है. 

नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.