आ गया बड़ा टारगेट, 1690 तक जाएगा अंबानी की कंपनी RIL का शेयर! 

08 Jan 2025

By Business Team

गिरते बाजार में भी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) आज तेजी पर रहे. इसमें बुधवार के कारोबार में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह लगातार दूसरे सत्र में भी चढ़ा. 

कुछ विदेशी ब्रोकरेज ने 2025 में तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्‍टर की इस प्रमुख कंपनी के लिए अनुकूल स्थिति का सुझाव दिया. बर्नस्टीन ने इस शेयर पर 1,520 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों को लेकर भी सीएलएसए ने अपनी 'आउटपरफॉर्म' सिफारिश दोहराई और 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. 

जेफरीज ने अपनी 'खरीदें' रेटिंग को बरकरार रखा और 1,690 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को 1,662 रुपये का टारगेट दिया है. 

बर्नस्टीन ने 7 जनवरी को कहा कि सितंबर 2024 से 13 प्रतिशत ईपीएस कटौती और आम सहमति आय में 10 प्रतिशत एबिटा कटौती के कारण 50 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई है. 

एक्‍सपर्ट ने कहा हम देखते हैं कि रिलायंस एबिटा अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है और वित्त वर्ष 26 में 19 प्रतिशत से अधिक बढ़ सकता है. वैल्‍यूवेशन 3 साल के निचले स्तर पर है. 

RIL का शेयर 2.33 प्रतिशत बढ़कर 1269.85 रुपये के दिन उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 2025 में यह 3.72 प्रतिशत ऊपर है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है.

सीएलएसए ने कहा कि 2025 में रजिस्‍टर्ड सोलर पीवी मैन्‍युफैक्‍चरिंग समेत नई ऊर्जा परियोजनाओं के शुरू होने की भी उम्मीद है. 

गौरतलब है कि 6 महीने में यह शेयर 21 फीसदी तक टूट चुका है और एक साल में निगेटिव 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.