16 Jan 2025
By: Business Team
Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजे (Reliance Q3 Results) आज आने वाले हैं.
दिसंबर तिमाही के नतीजों के ऐन पहले रिलायंस के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली.
खबर लिखे जाने तक ये Mukesh Ambani की कंपनी का शेयर 1.82% चढ़कर 1275.00 रुपये पर बंद हुआ.
RIL Stock मार्केट ओपन होने पर 1258.90 रुपये पर खुला था. इस शेयर का 52 वीक का हाई 1608.80 रुपये है.
नतीजों वाले दिन शेयर में आई इस तेजी का असर Reliance MCap पर पड़ा और ये 17.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
मार्केट एक्सपर्ट दिसंबर तिमाही के नतीजों में रिलायंस के रेवेन्यू में उछाल की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं.
इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकेश अंबानी की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 508 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
इसके साथ ही टेलिकॉम बिजनेस से होने वाली कमाई में वृद्धि और रिटेल बिजनेस में मीडियम ग्रोथ की उम्मीद है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.