रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन Mukesh Ambani के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है.
रिटेल सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के उद्देश्य से अंबानी की कंपनी लगातार नई डील करती जा रही है.
अब रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गुजरात बेस्ड बेवरेज फर्म Sosyo हजूरी में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी.
Reliance Consumer Products की ओर से इस बिग Deal को लेकर मंगलवार को ऐलान किया गया है.
रिटेल सेक्टर में अपने कारोबार को विस्तार देने की दिशा में मुकेश अंबानी की नए साल 2023 की ये पहली डील है.
गुजरात बेस्ड Sosyo Hajoori करीब 100 साल पुरानी बेवरेज कंपनी है. इसकी स्थापनी साल 1923 में हुई थी.
रिलायंस के साथ डील के तहत बाकी की 50 फीसदी हिस्सेदारी मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी फैमिली के पास रहेगी.
Sosyo कार्बोनेटेड शीतल पेय और जूस बनाने वाला बड़ा ब्रांड है, कंपनी के पास इसके करीब 100 प्लेवर मौजूद हैं.
Isha Ambani ने कहा, 'हम देश के स्थापित ब्रांड्स और स्थानीय कारोबारों को ग्रोथ के नए अवसर दे रहे हैं.'
इस सेक्टर के एक और बड़े नाम Campa का रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने पिछले साल 2021 में ही अधिग्रहण किया था.
अब्बास हजूरी ने कहा,'रिलायंस के साथ मिलकर हम उपभोक्ताओं को अनूठे स्वाद वाले सोस्यो उत्पाद उपलब्ध कराएंगे.'