RIL से फिर मिला बड़ा ऑर्डर... दो दिन से अपर सर्किट, ₹15 पर ये शेयर! 

15 Oct 2024

By Business Team

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की तरफ से एक कंपनी को बड़ा काम दिया गया है, जिस कारण कंपनी ने अपर सर्किट लगाया है. 

यह कंपनी गुजरात टूलरूम है, जिसके शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी आई और यह 14.38 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. 

कंपनी ने शेयर बाजारों दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले पुराने ऑर्डर को पूरा कर लिया है, जिसके बाद कंपनी ने अब नया ऑर्डर दिया है. 

ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है और यह लगातार दूसरे दिन इसके शेयर अपर सर्किट पर रहे. 

सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 13.70 रुपये था. लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. 

29 करोड़ के ऑर्डर को पूरा करने के बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की तरफ से अब कंपनी को 31 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. 

रिलायंस की तरफ से दिए गए ऑर्डर को कंपनी द्वारा 2 महीने में पूरा करना है. बता दें कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से 500 करोड़ रुपये भी जुटाए हैं. 

14 अगस्त को कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल 10.75 रुपये के लेवल पर थे. वहीं, कंपनी का 52 वीक हाई 45.97 रुपये है. 

साल 2024 में इस स्टॉक ने 59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.