इतना सस्‍ता हो गया रिलायंस का शेयर, क्‍या यही है खरीदने का मौका? 

12 Nov 2024

By Business Team

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में तेज गिरावट हुई है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड लेवल से 20% टूट गया है. 

इस शेयर का RSI 30 से नीचे 28.4 पर आ चुका है, जो यह संकेत देता है कि यह ओवरसोल्‍ड हो चुका है. 

मुकेश अंबानी का यह शेयर (RIL) का रिकॉर्ड स्‍तर 1,608.95 रुपये है, जो अभी 1,284.35 रुपये पर आ चुका है. 

मंगलवार को इसके शेयर 1 फीसदी के करीब चढ़कर कारोबार कर रहे थे. वहीं एक साल के दौरान इसने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

जनवरी से लेकर अभी तक रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 1 फीसदी गिर चुके हैं. जबकि 6 महीने के दौरान इस शेयर में 9 फीसदी की कमी आई है. 

एक माह में यह शेयर 7 फीसदी और सप्‍ताह के दौरान यह 2 फीसदी टूट चुका है. 

कंपनी के मार्केट कैप में भी गिरावट आई है, जो घटकर 17.30 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Reliance Industries के शेयरों के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1608.95 रुपये और निचला स्‍तर 1155.83 रुपये है. 

आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने कहा कि सपोर्ट 1250 रुपये और रेसिस्‍टेंस 1,300 रुपये पर होगा. इसका टारगेट 1375 रुपये है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.