06 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर मार्केट (Stock Market) सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
इस बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस का शेयर (RIL Stock) तेजी से भागता दिखा.
Reliance Share शुरुआती कारोबार में 2.15 फीसदी उछलकर 1201.05 रुपये पर पहुंच गया.
मुकेश अंबानी के शेयर में आए उछाल के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल भी बढ़ा और ये 16.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
बाजार में उथल-पुथल के बीच भी रिलायंस के शेयर में आई इस तेजी के पीछे ब्रोकरेज का इस स्टॉक पर जताया गया भरोसा है.
बीते दिनों आरआईएल के शेयर में गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज मुकेश अंबानी की कंपनी पर पॉजटिव रुख बरकरार रखे हैं.
घरेलू ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर को अपग्रेड करके 'Buy' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1400 रुपये तय किया है.
वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे 1,600 रुपये का टारगेट देते हुए निवेशकों को रिलायंस का शेयर खरीदने की सलाह दी है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.