26 June 2024
By Business Team
बुधवार को रिलायंस ने शेयर बाजार में शानदार तेजी का नेतृत्व किया. मुकेश अंबानी के शेयर में गजब उछाल देखने को मिला.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 4.09% चढ़कर 3,027.40 पर बंद हुए.
बुधवार को तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20.48 लाख करोड़ रुपये हो गया. सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में ये स्टॉक टॉप गेनर में शामिल रहा.
VP InCred Equities के गौरव बिस्सा ने कहा कि 3000 के पार रिलायंस के लिए एक मजबूत सपोर्ट है.
ऐसे में यह शेयर 3150-3200 रुपये के स्तर की ओर बढ़ सकता है. पिछले कुछ समय से इस शेयर ने कम परफॉर्म किया है. ऐसे में उछाल आने की उम्मीद है.
अरबपति मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी के शेयर में इस साल 17% की तेजी आई है और पिछले एक साल में इसमें 31.50% की तेजी आई है.
तकनीकी रूप से, RIL स्टॉक का आरएसआई 50 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है.
स्टॉक का बीटा 1 है, जो एक साल में औसत अस्थिरता को दर्शाता है. RIL के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं.
आनंद राठी ब्रोकरेज का कहना है कि 3 से 4 सत्रों के भीतर ये स्टॉक 3160 रुपये प्रति शेयर के लेवल को टच कर सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.