मंगलवार को 5 करोड़ रुपये दान... बुधवार को MP के इस मंदिर में पहुंचे अनंत अंबानी

18 Apr 2024

By: Business Team

एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने वाली है.

अनंत और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) आने वाली 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

इससे पहले अनंत अंबानी बुधवार को राम नवमी (Ram Navami) के दिन दतिया में पीतांबरा माता मंदिर में पहुंचे.

आस्था का केंद्र माने जाने वाले मध्यप्रदेश के इस मंदिर में पहुंचकर उन्होंने गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की.

अनंत अंबानी धूमावती माता की आरती में शामिल हुए और महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.

इससे पहले मंगलवार को Anant Ambani गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में भी पहुंचे थे और पूजा-अर्चना की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर असम के इस मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कामाख्या देवी और जग्गनाथ मंदिर के लिए 50000000 रुपये से ज्यादा का दान दिया.

गौरतलब है कि बीते 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इवेंट संपन्न हुआ था.

इसके बाद अंबानी फैमिली में अब शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और इससे दौरान अनंत अंबानी को कई मंदिरों में पहुंचते देखा जा रहा है.