बड़े बेटे की शादी में मुकेश अंबानी ने खूब किया था खर्च, अब छोटे की तैयारी शुरू...

18 Jan 2023

By: Business Team

एशिया के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी के घर में शहनाई बजने के दिन करीब आ रहे हैं. 

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से होने वाली है. 

मुकेश अंबानी के घर में छोटी बहू के आने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 

शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कपल जल्द ग्रैंड सेरेमनी में एक-दूजे के हो जाएंगे. 

बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी की तरह ही अनंत की शादी में करोड़ों रुपये खर्च होने वाले हैं!

9 मार्च 2019 को हुई आकाश-श्लोका की शादी देश की सबसे महंगी शादियों में एक थी. 

मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी दिल खोलकर खर्च किया था. 

हाथों में मैहंदी लगाए अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Mukesh Ambani के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फंक्शन का वीडियो डाला है. 

इस वीडियो क्लिप में राधिका मर्चेंट मेहंदी फंक्शन में जमकर डांस करती दिख रही हैं. 

अनंत-राधिका की रोका सेरेमनी बीते 29 दिसंबर 2022 को नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी. 

अनंत अंबानी रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट राधिका भी  पिता के एनकोर हेल्थकेयर बोर्ड में डायरेक्टर हैं.