एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भगवान हनुमान की शरण में पहुंचे.
Anant Ambani ने गुजरात के जामनगर के प्रसिद्ध बाला हनुमान मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए.
गुरुवार शाम सफेद रंग की चमचमाती कार में अनंत मंदिर पहुंचे थे, इस दौरान उन्हें देखने के लिए जमावड़ा लग गया.
कार से उतरकर मंदिर में उन्होंने 'बाला हनुमान' के दर्शन कर आर्शीवाद लिया और कुछ समय वहां पर बिताया.
बाल हनुमान के दर्शन के बाद मुकेश अंबानी के बेटे मंदिर के पुजारी के पास पहुंचे और उनसे प्रसाद लिया.
इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से अनंत अंबानी को बाला हनुमान की एक तस्वीर भी भेंट के तौर पर दी गई.
जामनगर के बाला हनुमान मंदिर के प्रति लोगों की खासी आस्था है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.इसमें बीते 50 साल से लगातार अखंड राम धुन बज रही है.
बता दें Mukesh Ambani के घर जल्द ही फिर शहनाई बजने वाली है. अनंत की राधिका मर्चेंट से सगाई हो चुकी है.
Anant Ambani-Radhika Merchant का रोका भी राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी के मंदिर में संपन्न हुआ था.
पिछले महीने ये जोड़ा आंध्र प्रदेश के 'तिरुमाला मंदिर' में पहुंचा था और वहां पूजा-अर्चना की थी.