रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तो सभी जानते हैं, आखिर वे एशिया के सबसे अमीर इंसान जो हैं.
लेकिन क्या आप Ambani के तीनों समधियों के बारे में जानते हैं, जो देश के रईसों में शामिल हैं.
हालांकि, तीनों समधियों में सबसे ज्यादा दौलतमंद मुकेश-नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी के ससुर हैं.
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल मुकेश अंबानी के समधी हैं, उनके बेटे आनंद पीरामल के साथ ईशा अंबानी की शादी हुई है.
Forbe's के मुताबिक, Ajay Piramal की कुल नेटवर्थ 2.9 अरब डॉलर या करीब 23,731 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
इतनी संपत्ति के साथ अजय पीरामल अरबपतियों की लिस्ट में 1053वें पायदान पर आते हैं. इनका कारोबार फार्मास्युटिकल्स सेक्टर में है और दुनियाभर में फैला है.
मुकेश अंबानी के दूसरे समधी और उनके बेटे आकाश अंबानी के ससुर Russel Mehta जाने-माने हीरा कारोबारी हैं.
अरुण रसेल मेहता की Rosy Blue कंपनी दुनिया की टॉप डायमंड कंपनियों में से एक है और इनका कारोबार 12 देशें में फैला हुआ है.
रईसी के मामले में ये भी देश के दिग्गज अमीरों में गिने जाते हैं. रसेल मेहता की अनुमानित नेटवर्थ करीब 225 मिलियन डॉलर या करीब 1,841 करोड़ रुपये है.
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की भी सगाई राधिका मर्चेंट से हो चुकी है. उनके तीसरे समधी भी देश के अमीरों में शामिल हैं.
Viren Merchant हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 755 करोड़ रुपये है.
हालांकि, दौलत में मामले में मुकेश अंबानी से उनके तीनों समधी कहीं पीछे हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 85.4 अऱब डॉलर है.