10 March 2023 By: Business Team

मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में से सबसे अमीर कौन, क्या ईशा के ससुर?

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादी दो चुकी है.

वहीं मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की भी सगाई राधिका मर्चेंट से बीते 19 जनवरी को हुई थी. 

अंबानी के तीनों बहू-दामाद बड़े कॉरपोरेट घरानों से ताल्लुक रखते हैं और तीनों के पिता देश के रईसों में शामिल हैं.

अंबानी के समधियों के पास बेशुमार दौलत है, लेकिन सबसे ज्यादा अमीर ईशा अंबानी के ससुर हैं. 

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी. 

पीरामल ग्रुप का कारोबार दुनिया के 30 देशों में है और अजय पीरामल की नेटवर्थ 3.1 अरब डॉलर (25,440 करोड़ रुपये) है.

आकाश अंबानी की शादी 9 मार्च 2019 को हीरा कारोबारी अरुण रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हुई थी. 

मुकेश अंबानी के दूसरे समधी Rosy Blue कंपनी के MD रसेल मेहता की नेटवर्थ करीब 2,500 करोड़ रुपये है. 

मुकेश अंबानी के तीसरे समधी बनने जा रहे राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के रईसों में शामिल वीरेन मर्चेंट की कुल नेटवर्थ करीब 800 करोड़ रुपये है.