21 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
मुकेश अंबानी की तीन कंपनियों के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. इनकी कीमत 40 रुपये के अंदर ही है.
ये तीन कंपनियां- आलोक इंडस्ट्रीज, डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड हैं.
इन कंपनियों के शेयर की मामूली कीमत है और शुक्रवार को तीनों शेयर डिमांड में नजर आए.
हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 2 फीसदी बढ़कर 13.90 रुपये पर आ गई.
4 मार्च 2025 को शेयर की कीमत 12.12 रुपये थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है. जुलाई 2024 में यह शेयर 25.66 रुपये पर था.
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 16.75 रुपये कीमत थी. यह शेयर 3 मार्च 2025 को 14.50 रुपये पर था. यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है.
अप्रैल 2024 में शेयर 30 रुपये पर था. यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है. डेन नेटवर्क्स के शेयर की बात करें तो 33.16 रुपये पर था.
18 मार्च 2025 को यह शेयर 29.70 रुपये पर था. यह शेयर के 52 सप्ताह का लो है.
जुलाई 2024 को शेयर 58.90 रुपये पर था. यह शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.