27 May 2024
By: Business Team
एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फैमिली में इन दिनों एक के बाद एक जश्न के दिन चल रहे हैं.
उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ 12 जुलाई को होने वाली है.
लेकिन Ambani Family में इस शादी समारोह से पहले एक और जश्न की तैयारी चल रही है, जिसकी ग्रांड पार्टी क्रूज पर होगी.
ये एक बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी है, जिसके लिए थीम से लेकर ड्रेस कोड तक का चयन अंबानी फैमिली की ओर से कर लिया गया है.
दरअसल, मुकेश अंबानी की पोती और बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा (Veda) 31 मई को एक साल की होने वाली है.
अंबानी फैमिली इस मौके पर एक भव्य जन्मदिन समारोह की मेजबानी करेगा, जो लग्जरी क्रूज पर आयोजित किया जाएगा.
आकाश-श्लोका की बेटी वेदा के जन्मदिन पार्टी (Vedha Birthday Party) की थीम 'वी टर्न्स वन अंडर द सन' रखी गई है और इसका ड्रेस कोड 'Playful' तय किया गया है.
यहां बता दें कि इससे पहले अनंत-राधिका का ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश के लिए अंबानी परिवार इटली के लिए रवाना हो चुका है और ये 28 से 30 मई तक चलेगा.
Anant-Radhika की प्री-वेडिंग बैश भी इटली में क्रूज पर होगा, जिसमें दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगेगा.