29 April, 2023 By: Business Team

नीता अंबानी ने खुद सजाया अपने घर का कोना-कोना, अंदर से दिखता है भव्य!

रिलायंस चीफ और एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी अपनी पत्नी और परिवार संग जहां रहते हैं, उस घर का नाम एंटीलिया है.

ये घर दुनिया के सबसे महंगे घरों में एक है. Antilia की अनुमानित कीमत 12,000 करोड़ रुपये है और इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. 

सबसे खास बात ये कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने 27 मंजिला इस आलीशान इमारत का एक-एक कोना अपने हिसाब से तैयार कराया और सजाया है.

एंटीलिया को शिकागो के रहने वाले फेमस आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और ये 2010 में बनकर तैयार हुआ था. 

नीता अंबानी द्वारा सजाये गए इस राजमहल जैसे घर की खूबसूरती समाचारों की सुर्खियां बनती है. ये जितना बाहर से सुंदर दिखता है, उतना ही अंदर से भी भव्य है. 

एंटीलिया बिल्डिंग में तीन हैलीपैड की सुविधा है और इस ऊंची इमारत की पहली छह मंजिलें अंबानी फैमिली की लग्जरी कारों की पार्किंग के लिए हैं. 

बिल्डिंग के पार्किंग वाले 6 फ्लोर के ऊपर की मंजिल में एक 50 सीटर सिनेमा हॉल बनाया गया है और इसके ऊपर आउटडोर गार्डन भी है. 

एंटीलिया के अंदर की बात करें तो ये 5-स्टार सुविधाओं से लैस घर है और इसके हर कमरे की डेकोरेशन और इनमें मौजूद सामान राजशाही का एहसास कराने वाले हैं. 

इसके कमरों और हॉल्स में लगाए गए झूमर और लैंप्स तो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद नजर हटना भी मुश्किल होता है. 

अंबानी फैमिली में होने वाले किसी भी फंक्शन के दौरान जितना ध्यान लोगों का सदस्यों पर होता है, उतनी ही चर्चा में एंटीलिया की सजावट और खूबसूरती भी रहती है.