जन्‍मदिन पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, अनंत भी रहे साथ... देखें तस्‍वीरें 

 20 APR 2024

By Business Team

एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक हैं और इनके पास कुल 113 अरब डॉलर की संपत्ति है. 

कल यानी 19 अप्रैल को मुकेश अंबानी का जन्‍मदिन था. एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति 67 साल के हो चुके हैं. 

जन्‍मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी ने मुंबई में फेमस सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन किए. 

मुकेश अंबानी के साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी मंदिर पहुंचे हुए थे. 

भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर भगवान सिद्धिविनायक का आर्शीवाद लिया. 

मुकेश अंबानी ने मंदिर में विधि-विधान से भागवान सिद्धिविनायक का पूजा अर्चना किया. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन की पत्‍नी नीता अंबानी ने गुरुवार को अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेका था. 

वहीं बुधवार को अनंत अंबानी ने राम नवमी के मौके पर मध्‍य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा की थी. 

उससे पहले अनंत अंबानी कामाख्‍या मंदिर पहुंचे हुए थे और रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होंने यहां पर करीब 5 करोड़ का दान दिया था. 

बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है. शादी से पहले उन्‍होंने अपना प्री वेडिंग फंक्‍शन जामनगर में सेलिब्रेट किया था.