खुल गया देश का पहला लग्जरी मॉल, रेड कार्पेट पर दिखे Mukesh Ambani

01 Nov 2023

By: Business Team

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने मुंबई में मंगलवार को Jio World Plaza का उद्घाटन किया और आज से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

मुंबई के BKC में स्थित अंबानी का ये मॉल 7,।50 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में चार स्तरों तक फैला हुआ है और इस रिटेल स्टोर में 66 लक्जरी ब्रांड होंगे.

जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग से पहले लॉन्च इवेंट में मुकेश अंबानी पूरे परिवार के साथ पहुंचे और पत्नी नीता अंबानी व बेटी ईशा अंबानी के साथ रेड कार्पेट पर दिखाई दिेए. 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड प्लाजा न केवल भारत का सबसे अच्छा मॉल बनने जा रहा है बल्कि मुझे उम्मीद है कि यह दुनिया का सबसे अच्छा मॉल बन जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि हम वास्तव में इसके लिए उत्सुक हैं और ये दिन सभी भारतीय डिजाइनरों और हमारी कला व कारीगरों के लिए भी एक सम्मान है.

लॉन्च इवेंट में बोलते हुए रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, 'जियो वर्ल्ड प्लाजा का मकसद दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में लाने के साथ-साथ शीर्ष भारतीय ब्रांड्स के कौशल और कारीगरी को सामने लाना भी है.

लॉन्च इवेंट में अंबानी फैमिली के अन्य सदस्यों की बात करें तो अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ दिखाई दिए.

इसके अलावा आकाश अंबानी पत्नि श्लोका के साथ दिखे, इस दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बेटे बहुओं के साथ रहे.

इसके अलावा बॉलीवुड जगत से कई हस्तियों ने भी इसमें शिरकत की, जिसमें दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट-करीना कपूर तक थीं.