नीता-मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा... PM मोदी संग डिनर के लिए भारत से पहुंचीं ये हस्तियां

23 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने स्टेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. 

PM Modi के साथ स्टेट डिनर में विदेश हस्तियों के साथ ही भारतीय कारोबारी जगत की दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की. 

व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में स्टेट डिनर के लिए करीब 400 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था, जिसे इंडियन थीम पर सजाया गया था.

भारत से व्हाइट हाउस पहुंचने वाली हस्तियों में एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी शामिल रहे. वे पत्नी नीता अंबानी के साथ यहां पहुंचे. 

अंबानी के अलावा यहां आने वाले इंडियन गेस्ट्स में PepsiCo की पूर्व चेयरपर्सन और सीईओ इंदिरा नूई भी थीं. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra भी इस स्टेट डिनर में पहुंचने वाले भारतीय बिजनेसमैन थे. 

लिस्ट में अगला नाम दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ का आता है. 

PM Modi के लिए आयोजित इस स्टेट डिनर में शिरकत करने वाले भारतीयों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी थे.

अन्य कॉरपोरेट दिग्गजों में एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला शामिल हैं.