12 दिन में 400 फीसदी चढ़ा ये शेयर... निवेशक हुए मालामाल! 

4 Feb 2024

By Business Team

बजट में सूर्योदय योजना को लेकर हुए ऐलान से सोलर कंपनियों के स्‍टॉक में तेजी देखी जा रही है. 

ऐसा ही एक स्‍टॉक सोलर कंपनी Australian Premium Solar का है, जिसने गजब का रिटर्न दिया है.

ऑस्‍ट्रेलियन प्रीमियम सोलर कंपनी का आईपीओ बजट से पहले 54 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था. 

शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलियन प्रीमियम सोलर के शयेर 20 फीसदी तक चढ़कर 275 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. 

अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुर्योदय योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया था. 

यह मुफ्त बिजली छत पर सोलर लगाकर प्राप्‍त होगा. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा था कि इससे कमाई भी होगी. 

इस घोषणा के बाद इस कंपनी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. 

18 जनवरी को इस कंपनी के शेयर 159 फीसदी के प्रीमियम के साथ 140 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए थे. 

यह शेयर अपने 54 रुपये के इश्‍यू प्राइस से अभी तक 400 फीसदी तक उछल चुका है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)