इस सरकारी कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, नौसेना के लिए बनाती है जहाज

29 अगस्त 2023

भारतीय जहाज निर्माण कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कंपनी के शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है.

रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी के शेयर 29 अगस्त, 2022 को 299.95 रुपये के स्तर पर थे. 29 अगस्त, 2023 को ये 791.80 रुपये पर पहुंच गए.

एक साल की एक-होल्डिंग अवधि में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में 164% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उसे 2.64 लाख रुपये का रिटर्न मिलता.

हाल ही में समाप्त हुई तिमाही, Q1FY24 में कंपनी ने एकत्रित आधार पर अपने नेट प्रॉफिट में 52.83 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. 

मुनाफा जून 30, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 50.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 76.68 करोड़ रुपये हो गया.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स एक शिपयार्ड कंपनी है, जो भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की जहाज की जरूरतों को पूरा करती है.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर आज 810 रुपये के स्तर पर खुले. शेयरों का आज हाई 814.10 रुपये और लो 786.60 रुपये रहा.