29 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में एक ऐसा भी शेयर है, जो छह से 7 महीने पहले 1100 रुपये के पार कारोबार कर रहा था, लेकिन अब 184 रुपये पर आ चुका है.
यह शेयर Gensol Engineering कंपनी का है, जो पिछले पांच दिन से लोअर सर्किट लगा चुका है.
मार्केट खुलने के बाद इस शेयर में हर दिन 5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हर दिन से गिरावट के कारण ही यह शेयर 1124 से टूटकर 184 रुपये पर आ चुका है.
पांच दिन में यह शेयर 21 फीसदी के करीब टूट चुका है. शुक्रवार को यह शेयर 4.99 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 184.50 रुपये पर था.
एक महीने के दौरान इस शेयर में 66 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं छह महीने के दौरान इस शेयर में 78 फीसदी की कमी आई है.
वहीं इस साल जनवरी से लेकर अभी तक 76 फीसदी शेयर टूट चुके हैं. मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो यह 7 हजार करोड़ पर आ गया है.
Gensol Engineering शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 1124.90 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर 184.50 रुपये है.
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने शेयर बांटने की तैयारी में है. मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी.
कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.