₹1267Cr का जीता ऑर्डर... तो गदर मचाने लगा शेयर, खुलते ही 7% उछला 

17 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में होली के बाद हरियाली देखने को मिली है.

सोमवार को बीएसई का Sensex और एनएसई का Nifty तूफानी तेजी के साथ भागे.

इस बीच एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) भी खुलते ही गदर मचाता नजर आया.

हम बात कर रहे हैं KEC International Share की जो ओपन होने के साथ ही 7% तक उछल गया.

इस स्टॉक ने 684 रुपये के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और 717.50 रुपये तक उछला. इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप 18990 करोड़ रुपये हो गया.

बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को ये 5.91% फिसलकर 672.40 रुपये पर क्लोज हुआ था.

बीते पांच साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसों को तीन गुना कर दिया है और 220 फीसदी का रिटर्न दिया है.

केईसी इंटरनेशनल के शेयर में तेजी के पीछे की वजह जानें, तो कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, KEC International लिमिटेड को कई बिजनेस सेक्टर में 1,267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.