08 FEB 2025
By Business Team
जॉकी ब्रांड की कंपनी ने अपने नतीजों का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी का रेवेन्यू 7.1 प्रतिशत बढ़कर 1,313 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी का एबिटा 302 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 435 बीपीएस बढ़कर 23 फीसदी हो गया है.
पेज इंडस्ट्रीज ने दिसंबर 2024 तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) पर 34.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जो 204.7 करोड़ रुपये रहा.
मल्टीबैगर स्टॉक Page Industries Ltd के शेयर अभी अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल से 15 प्रतिशत डाउन है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि पेज इंडस्ट्रीज के शेयर जल्द ही 50 हजार के लेवल को पार का सकता है.
शुक्रवार को पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 2.59% गिरकर 42,850 रुपये पर बंद हुए. एक महीने में यह शेयर 11 फीसदी गिरा है.
एक्सचेंज को दी जानकारी में पेज इंडस्ट्रीज ने कहा है कि हर शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला हुआ है.
यह चालू वित्त वर्ष का यह तीसरा अंतरिम डिविडेंड कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है.
फरवरी को कंपनी ने बताया था कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी तय की गई है.
नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.