image

50000 रुपये के पार जाएगा ये शेयर... रिजल्‍ट  शानदार, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें! 

AT SVG latest 1

07 FEB 2025

By Business Team

image

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक Page Industries Ltd के शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल से 15 प्रतिशत डाउन हो चुके हैं. 

image

हालांकि ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर बुलिश बने हुए हैं और उनका कहना है कि यह शेयर जल्‍द ही 50 हजार के लेवल को पार कर सकता है.

image

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि पेज इंडस्‍टीज कंपनी ने दिसंबर तिमाही में आए नतीजों में अच्‍छी ग्रोथ दिखाएगी. कंपनी के मॉर्डन रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्‍टर्स में शानदार ग्रोथ बनी हुई है.

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि पेज इंडस्ट्रीज के Q3FY25 के नतीजे टॉपलाइन से चूक गए, लेकिन एबिटा मार्जिन 435 बीपीएस बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया. 

मार्जिन लागत, प्‍लानिंग सोर्सिंग, स्वस्थ इन्वेंट्री मैनेजमेंट और कुल मार्जिन प्रॉफिट से बढ़ा है. हालांकि कम डिमांड और बढ़ते कम्‍पटीशन से कंपनी के वॉल्‍यूम ग्रोथ में कमी आई है. 

पेज इंडस्ट्रीज ने दिसंबर 2024 तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) पर 34.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जो 204.7 करोड़ रुपये रहा. 

राजस्व साल-दर-साल आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़कर 1,313 करोड़ रुपये हो गया. भारत में जॉकी ब्रांड की कंपनी और डिसटर्स ने 302 करोड़ का एबिटा दर्ज किया. 

एबिटा मार्जिन में 435 बीपीएस की ग्रोथ हुई है, जो 23 प्रतिशत हो गया है. जो बेहतर सकल मार्जिन और लागत अनुकूलन द्वारा संचालित है. 

एलारा कैपिटल ने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद पेज इंडस्ट्रीज ने महामारी के बाद की मजबूत बिक्री को बनाए रखा, जिसने वित्त वर्ष 19-24 में 9.9 प्रतिशत का राजस्व CAGR दर्ज किया. 

नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.