14 Dec 2024
By Business Team
अगर आप भी बोनस वाले किसी शेयर का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं.
इस शेयर ने 2 साल के दौरान ही निवेशकों को मालामाल भी किया है. कंपनी ज्वेलरी का काम करती है.
यह कंपनी स्काई गोल्ड लिमिटेड (Sky Gold Limited) है, जिसने एक शेयर पर 9 शेयर बोनस देने का ऐलान किया है.
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 4435.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 16 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट का तय किया है यानी अगर कोई इस डेट तक शेयर खरीदता है तो वह बोनस का लाभ ले सकेगा.
यह कंपनी 2022 में भी बोनस शेयर दे चुकी है. तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था. वहीं, 2023 में कंपनी ने 2 बार डिविडेंड दिया था.
बीते एक महीने में ही कंपनी ने निवेशकों को 36.16% का रिटर्न और छह महीने के दौरान 231.61% का रिटर्न दिया है.
जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर में 345.04% की तेजी आई है और 278 फीसदी का मुनाफा दिया है.
कंपनी ने छह जनवरी से लेकर 13 दिसंबर तक के दौरान 1,872 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर इस अवधि में 224 रुपये से लेकर 4,435 रुपये पर पहुंचे हैं.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.