इस शेयर ने किया कमाल, 6 महीने में पैसा डबल... अब बंटेगा बोनस!

26 Nov 2023

By: Business Team

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश को लेकर कहा जाता है कि ये जोखिम भरा कारोबार है, लेकिन इसने अपने निवेशकों का मालामाल भी किया है.

मार्केट में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिनमें कई ने लॉन्ग टर्म में तो कई ने बेहद ही कम समय में ही अपने निवेशकों के Multibagger साबित हुए हैं.

ऐसा ही एक शेयर है न्यूजेन सॉफ्टवेयर का स्टॉक (Newgen Software Share), जिसने छह महीने में ही ये कमाल कर दिया है.

जी हां, इस स्टॉक में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स का पैसा 6 महीने में ही डबल हो गया है. इसमें 106% से ज्यादा तेजी दर्ज की गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो Multibagger Return देने वाली ये कंपनी अब बोनस शेयर भी बांटने वाली है, हालांकि इस पर फैसला सोमवार को होगा.

आईटी सॉफ्टवेयर सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी ने बीते सप्ताह स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि बोनस शेयर पर फैसला 27 नवंबर को होगा.

शुक्रवार को ये शेयर 1280 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था और बीते एक साल में 258%, जबकि पांच साल में करीब 300% का जोरदार रिटर्न दिया है.

8,940 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1375 रुपये, जबकि लो-लेवल 299.95 रुपये है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.