50 पैसे के शेयर का कमाल... एक लाख को बना दिया 66 लाख रुपये 

Business Team

10 July 2023

शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है, यहां कब कौन सा शेयर मालामाल कर दे और कौन सा कंगाल कहना मुश्किल है. 

हालांकि, मार्केट में कई स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए ताबड़तोड़ कमाई कराई है. 

ऐसा ही एक शेयर ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Ltd) का है, जिसने 50 पैसे से 33 रुपये का सफर तय किया. 

22 साल पहले 2021 में इस स्टॉक की कीमत महज 50 पैसे थी, जबकि अब ये 6,580% रिटर्न के साथ 33.40 रुपये पर पहुंच गया. 

साल 2023 की शुरुआत में 21 जनवरी को इस शेयर का भाव जबरदस्त उछाल के साथ 64 रुपये के पार पहुंच गया था. 

स्टॉक के मल्टीबैगर रिटर्न को देखें तो अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले महज 50,000 रुपये के शेयर खरीदें होंगे. 

तो कंपनी के शेयरों में निवेशित इस रकम में उन्हें मिले कंपनी के 1 लाख स्टॉक का भाव आज करीब 33 लाख रुपये हो गया होगा. 

वहीं अगर अब एक लाख के इन्वेस्टमेंट के हिसाब से देखा जाए तो इस अवधि में निवेशकों की रकम बढ़कर 66 लाख रुपये हो गई होगी. 

बीते पांच साल में ट्राइडेंट के शेयर में इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों  483.92 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है.  

नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना बेहद जरूरी है.