कमाल का शेयर... चार साल में 1 लाख रुपये लगाने वाले बने करोड़पति!

15 May 2025

By: Business Team

Stock Market में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जो अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुए हैं.

इनमें से कई ने लॉन्ग टर्म में, तो कई ने बेहद ही कम समय में अपने निवेशकों को मालमाल कर दिया है.

ऐसा ही एक शेयर है स्मॉलकैप कंपनी का आदित्य विजन का स्टॉक (Aditya Vision Share), जिसने 4 साल में कमाल कर दिया है.  

इस स्टॉक में सिर्फ चार साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले निवेशकों की रकम अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.

Aditya Vision Share ने चार साल में इन्वेस्टर्स को 16,735 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

चार साल पहले 8 जुलाई 2020 को आदित्य विजन के एक शेयर की कीमत 20.60 रुपये थी, जो बुधवार को 3465 रुपये पर पहुंच गई.   

यानी किसी निवेशक ने चार साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो वह अब तक बढ़कर 1.6 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा.

पिछले पांच साल में इस कंपनी के शेयर ने 5157 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक शेयर की कीमत में 3404 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

यही नहीं बीते एक साल में Aditya Vision Stock 143 फीसदी चढ़ा है यानी निवेशकों के पैसे डबल हो चुके हैं.

यह कंपनी घरेलू उपकरणों की रिटेल सेल से जुड़ी हुई है और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के कई स्टोर संचालित करती है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.