16 SEP 2024
By Business Team
मल्टीबैगर शेयरों की तलाश हर किसी को रहती है, जो निवेशकों को मुनाफा कराते हैं.
लेकिन आज एक ऐसा शेयर बताने जा रहे हैं. जिसने तगड़ा नुकसान कराया है.
यह शेयर किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप का एक हिस्सा फ्यूचर मार्केट्स जनरल के शेयर हैं.
बीते शुक्रवार को 2% तक गिरकर 12.47 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले कई कारोबारी दिन में लगातार अपर सर्किट लग रहा था.
महीनेभर में इसमें 80% की तेजी देखी गई है. इस दौरान यह शेयर 6.87 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 12.47 रुपये तक पहुंच चुका है.
पिछले छह महीने में इस शेयर ने 111% का तगड़ा मुनाफा दिया है. हालांकि पिछले पांच दिन में ये शेयर 8% तक टूटा है.
8 सितंबर 2017 को इसके शेयर 184 रुपये पर थे, जो गिरकर 12.41 रुपये पर आ चुका है.
इस अवधि में इस शेयर में 93 फीसदी की गिरावट आई है.
वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 71.76 करोड़ रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.