एक साल में 417% रिटर्न... अब कंपनी देगी 1 पर 3 बोनस शेयर 

18 May 2024

By Business Team

शेयर बाजार में एक कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. यह कंपनी निवेशकों को 1 पर 3 बोनस शेयर जारी करने जा रही है. 

वहीं 1 साल में इसने 417 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में इसने 141.67% का रिटर्न दिया है. 

जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 16 फीसदी और पिछले पांच दिन के दौरान ही इस स्‍टॉक में 13 फीसदी की तेजी आई है. 

शुक्रवार को इसके शेयर गिरावट पर बंद हुए और यह 0.22% गिरकर 609 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. 

यह कंपनी विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी हुई है, जिसका नाम आइनॉक्स विंड है. आइनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयरों में पिछले एक साल में 117.60 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. 

अब स्मॉलकैप कंपनी आइनॉक्स विंड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का भी ऐलान किया है. विंड एनर्जी कंपनी हर शेयर पर 3 बोनस शेयर निवेशकों को देगी. 

कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट रिवाइज करके 25 मई 2024 कर दी है, जो पहले 18 मई 2024 तय किया गया था.

आइनॉक्स विंड के शेयरों में पिछले 4 साल में 2170 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 26.90 रुपये पर थे. 

कंपनी के शेयर 2 साल पहले 93 रुपये पर थे, जहां से अभी तक इसके स्‍टॉक में 550 फीसदी की शानदार तेजी आई है. 

नोट- किसी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.