एक साल और 3 गुना हो गया पैसा... इस शेयर ने दिया 220% रिटर्न, अब 4 दिन से बना रॉकेट

23 May 2024

By: Business Team

शेयर बाजार भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर निवेशकों के लिए मालामाल बनाने वाले साबित होते हैं.

कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न देते हैं, तो कुछ बेहद ही कम समय में Multibagger Stock बन जाते हैं.

ऐसा ही एक शेयर है सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड का स्टॉक (BEML Stock) जिसमें तूफानी तेजी देखने को मिल रही है.

बुधवार को बीईएमएल का शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल गया और 4680 रुपये के स्तर छूकर 52 वीक का नया हाई लेवल बना दिया.

महज चार कारोबारी दिनों में इस शेयर 24 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है और इसमें पैसे लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

हाल के दिनों में ही ये शेयर मल्टीबैगर नहीं बना है, बल्कि महज छह महीने में ही इसने कंपनी के शेयरों 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.

जबकि पिछले एक साल की अगर बात करें, तो इस सरकारी स्टॉक ने 220 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

बीते 23 मई 2023 को BEML के एक शेयर की कीमत 1419.55 रुपये थी, जो अब 4600 के पार पहुंच गई है.

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में सालभर पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे और उसे होल्ड रखा होगा, तो अब ये रकम तीन गुना हो गई होगी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.