20 March, 2023 By: Business Team

अठन्नी वाले शेयर का कमाल, 1 लाख को बना दिया 57 लाख!

ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जोरदार रिटर्न दिया है.

मार्च 2020 में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के एक शेयर की कीमत 53 पैसे थी, आज ये 30 रुपये के पार निकल चुका है.

निवेशकों का पैसा तीन साल में करीब 57 गुना बढ़ा है. ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स का 52 वीक का हाई 45 रुपये है.

अगर किसी ने 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे अब तक होल्ड किया होता, तो रकम बढ़कर 57 लाख रुपये हो गई होती. 

कंपनी ने 17 मार्च को बोनस शेयर का ऐलान किया था. इसके तहत एलिजिबल निवेशकों को एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए जाएंगे.

पिछले एक महीने में इसने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीने में ये स्टॉक 300 फीसदी से अधिक उछला है. 

एक साल में इस शेयर ने 454 फीसदी की छलांग लगाई है. ये एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका वैल्यूएशन 75.50 करोड़ रुपये है.

Q3FY23 के दौरान प्रमोटर की हिस्सेदारी 5.00 फीसदी थी. वहीं, सार्वजनिक हिस्सेदारी 95.00 फीसदी थी. ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है.

Stock Market में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.