22 Nov 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी.
सेंसेक्स कारोबार के दौरान 2000 अंक तक उछला, तो निफ्टी ने 500 अंकों की छलांग लगाई थी.
इस बीच केमिकल कंपनी मल्टीबेस इंडिया लिमिटेड (Multibase India Share) भी तूफानी रफ्तार से भागा.
554.40 रुपये पर खुलने के बाद ये बाजार के कदम से कदम मिलाकर भागा और इसमें 9.99% का अपर सर्किट लग गया.
शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने पर Multibse India Stock 565.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ, जो इसका ऑल टाइम हाई है.
खास बात ये है कि महज छह दिन में ही ये स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) शामिल हुआ है.
बीते 13 नवंबर को एक मल्टीबेस शेयर की कीमत 273.50 रुपये थी, जो अब तक 106 फीसदी उछल चुका है.
मल्टीबेस एक माइक्रोकैप कंपनी है और शेयर में तेजी के बाद इसका मार्केट कैप 713.41 करोड़ रुपये हो गया है.
इस स्टॉक ने बीते एक साल में 158%, छह महीने में 100% और पिछले पांच साल में 360% का रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.