गजब का शेयर... सालभर में 700 रुपये बढ़ी कीमत, 11 महीने में पैसा डबल

18 Nov 2023

By: Business Team

शेयर बाजार (Share Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसने कई निवेशकों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है.

Stock Market में ऐसे शेयरों की लिस्ट लंबी है, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए मालामाल किया है.

बात करें ऐसे स्मॉल कैप शेयरों की जिन्होंने साल 2023 में अपने निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, तो उसमें Olectra Greentech शामिल है.

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों की कीमत में महज एक साल के भीतर ही करीब 700 रुपये का उछाल आया है.

कंपनी के एक शेयर की कीमत साल 2023 की शुरुआत में 497 रुपये थी, जो कि अब जबरदस्त उछाल के साथ 1195 रुपये पर पहुंच गई है.

इस हिसाब से देखें तो ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर ने एक साल में अपने इन्वेस्टर्स को 118.60 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

कंपनी को इस साल मिले बड़े ऑर्डर्स का असर भी स्टॉक्स पर साफ दिखाई दिया है. इसे मिले ऑर्डरों की लिस्ट भी लंबी है.

इलेक्ट्रिक बस प्रोडक्शन में मामले में ये दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है और अपने सेक्टर में इसकी हिस्सेदारी 27 फीसदी है.

फिलहाल, कंपनी के पास तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से 550 बस, बेस्ट से 2150 बस और महाराष्ट्र स्टेट कॉरपोरेशन से 5150 बसों का ऑर्डर है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.