Olectra Green का शेयर फिर 10% भागा, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी!

By: Business Team

15 August 2023

इ्लेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.

बीते जुलाई में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को 5,150 इलेक्ट्रिक बस बनाने का ऑर्डर मिला था, जो तकरीबन 10000 करोड़ रुपये का है.

ऑर्डर के मिलते ही कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी हुई थी, हालांकि बीते 5 कारोबारी दिन से स्टॉक में गिरावट जारी थी. 

लेकिन अब एक बार इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है, बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 10 फीसदी तक उछल गया. 

सोमवार को ओलेक्ट्रा स्टॉक 10% उछलकर 1,128.10 रुपये के हाई पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में ये 9.48% चढ़कर 1,122.80 रुपये पर बंद हुआ.

निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो बीते छह महीनों में इसका दाम 157% से ज्यादा और 2023 में अब तक 117% बढ़ गया है.

ये कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (MEIL) की सहायक कंपनी है और भारत में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण करती है. 

हालांकि, Stock Market में कंपनी के शेयरों में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए BSE-NSE ने इसे अतिरिक्त निगरानी में रखा है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.