7 APR 2024
By Business Team
शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. इन शेयरों ने निवेशकों को कम समय में मालामाल किया है.
शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान इस शेयर ने 89 रुपये के स्तर को भी टच किया था. इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 116.70 रुपये है.
पांच दिन में इस स्टॉक में 28.54% की तेजी आई है, जबकि एक महीने में इस शेयर ने सिर्फ 7.36% का रिटर्न दिया है.
छह महीने के दौरान इस शेयर ने 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और एक साल में 157 फीसदी का उछाल दर्ज किया है.
पांच अप्रैल 2013 में इस कंपनी का शेयर 1.50 रुपये थे और अब 89 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
इस अवधि यानी करीब 11 साल के दौरान इस कंपनी के शेयर ने 5800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
ऐसे में अगर किसी ने इस स्टॉक में पांच अप्रैल 2013 को 10 हजार रुपये लगाए होते तो आज उसके पास 5 लाख 90 हजार रुपये होते.
वहीं पांच साल के दौरान इस स्टॉक में 1 लाख लगाने वालों के पास 60 लाख से ज्यादा के रुपये होते.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.