4 रुपये का शेयर 760 के पार... एक लाख लगाने वाले बने करोड़पति

10 Dec 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे शेयर हैं, जो कम समय में ही अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं.

ऐसा ही एक स्टॉक है हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी प्रवेग लिमिटेड का शेयर (Praveg Ltd Share).

इस शेयर ने महज पांच साल में ही मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और Multibagger बन गया है.

इस कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 4 रुपये से बढ़कर अब 760 रुपये के पार पहुंच चुकी है.

मंगलवार को Praveg Share 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 762.15 रुपये पर क्लोज हुआ.

1980 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पांच साल में निवेशकों को क17,461.06% का रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने 13 दिसंबर 2019 को ये शेयर 4.34 रुपये के भाव में खरीदे होंगे और उन्हें होल्ड रखा होगा, तो अब तक उनकी रकम 1.75 करोड़ हो गई होगी.

इस अवधि में प्रवेग लिमिटेड के शेयर का भाव 1300 रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसका 52वीक का हाई लेवल है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.