Multibagger Stock: 2 रुपये के शेयर का कमाल, 1 लाख बन गए 30 लाख रुपये!

17 Dec 2023

By Business Team

शेयर मार्केट में कई छोटे प्राइस के स्‍टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

आज ऐसे ही एक कंपनी के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जो  सोलर पावर से जुड़े प्रोडक्‍ट बनाती है.

यह कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) है, जिसने 2.4 साल में गजब का रिटर्न दिया है.

तीन सितंबर 2021 को इस कंपनी के शेयर 2.52 रुपये प्रति शेयर थे और अब 77.35 रुपये हो गई है.

इस अवधि के दौरान इसने निवेशकों को करीब 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ऐसे में निवेशकों को करीब 35 गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

पिछले छह महीने के दौरान के शेयर करीब 11 फीसदी गिरे हैं और इस साल अब तक यह स्‍टॉक 379 फीसदी चढ़ चुका है.

एक साल में इसमें 384 फीसदी की शानदार तेजी आई है और इस शेयर ने 2.4 साल में 3000 फीसदी रिटर्न दिया है.

अगर किसी 2.4 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसके एक लाख 30 लाख रुपये में बदल जाते.

नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.