02 Jan 2025
By Business Team
आईपीओ आने के बाद से एक शेयर मार्केट में शानदार तेजी दिखा रहा है. इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अब एक्सपर्ट का कहना है कि इमें और तेजी आज सकती है और यह स्टॉक 2000 रुपये के पार जा सकता है.
हम बात कर रहे हैं सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड (Signature Global India Ltd) के बारे में, जो आज 3 प्रतिशत चढ़कर 1391.65 रुपये पर पहुंच गया.
यह 2023 के IPO प्राइस 385 रुपये से 261 प्रतिशत अधिक हैं. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है.
घरेलू ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,000 रुपये के टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल 2025 में यह शेयर लगभग 50 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया ने 2014 में परिचालन शुरू करने के बाद से राज्य सरकार की पॉलिसी के जरिए से गुरुग्राम में किफायती आवास पर फोकस किया है.
एमओएफएसएल ने कहा कि कंपनी ने पिछले दशक में 32,000 से अधिक यूनिट्स या 25 एमएसएफ बेची हैं और वित्त वर्ष 2021-24 में 63 प्रतिशत की पूर्व-बिक्री सीएजीआर पोस्ट की है.
सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर पांच दिन में 5% और महीनेभर में 4% चढ़ा है. सालभर में इस शेयर में 50% की तेजी देखी गई है.
सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर पिछले साल सितंबर में मार्केट में लिस्ट हुए थे.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.