इलेक्ट्रिक स्‍टॉक ने किया कमाल... 1 साल में 84 रुपये से 1,134 रुपये तक चढ़ा शेयर!

05 Dec 2023

By-Business Team 

शेयर बाजार में कई स्‍टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसे ही एक स्‍टॉक ने एक साल के दौरान गजब का रिटर्न दिया है. 

यह स्‍टॉक‍ इलेक्ट्रिक सेक्‍टर का है, जो 30 दिसंबर को करीब  84 रुपये था.

आज ये स्‍टॉक 1,134 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान इसने  1252 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

स्‍पेक्‍ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्‍ट्रीज शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल 72.55 रुपये प्रति शेयर है और हाई लेवल 1187.95 रुपये है. 

कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,723.59 करोड़ रुपये है. 

एक साल के दौरान अगर किसी ने इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका निवेश आज 13 लाख 52 हजार रुपये हो जाता. 

वहीं इस स्‍टॉक ने एक सप्‍ताह में 5.27% रिटर्न दिया है और एक महीने के दौरान 9.74% का रिटर्न दिया है.  

स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल्स इंडस्ट्रीज ने मार्च 2023 वित्तीय वर्ष में 8.4 करोड़ रुपये का नेट बेनिफिट दर्ज किया है.

मार्च 2022 वित्तीय वर्ष में 7.7 करोड़ रुपये था और राजस्व पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 258.3 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2022 के वित्तीय वर्ष में 252.5 करोड़ रुपये था. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.